बुझ गया घर का एक मात्र चिराग,चीख पुकार से गूंजता रहा मिशन गली
Ranchi : गोदा थाना क्षेत्र के मिशन गली में सुबह सात बजते ही चित पूकार मचने लगी. मुहल्ले में सुबह से शाम तक सिर्फ चीख सुनाई देती रही. दरअसल 12 वर्ष का नाबालिग जो अपने परिवार के लिए सबसे लाडला था, वह हमेशा-हमेशा के लिए परिवार को छोड कर जा चुका था. गोंदा थाना के रोड नंबर 4 स्थित एक कुएं से बच्चे का शव बरामद किया गया. पास की महिलाएं रविवार को सुबह-सुबह कुंए पर बर्तन धोने गई तो सभी की आंखे फटी की फटी रह गई. इसी कुएं में बच्चे का शव तैर रहा था. देखते-देखते बात आग की तरह मुहल्ले में फैल गई. सूचना जब बच्चे के माता-पिता तक पहुंचा दोनो के पैरों तले जमीन खिसक गई. मां जहां बार-बार बेहोस होने लगी तो पिता के भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.
घर से थोडी ही दूरी पर है कुंआ
गोंदा थाना क्षेत्र में रोड नंबर छह में मिशन गली है जहां बच्चे का घर था, वहीं इस कुछ दूर पहले रोड नंबर चार में वह कुंआ है जहां से बच्चे का शव निकाला गया. आस-पास की महिलाओं ने बताया कि कुंए की गहराई इतनी ज्यादा नहीं कि यहां कोई डूब कर मर जाए. वहीं कुंए के ठीक पास में स्थित घर की महिला ने बताया कि रात के बारह बजे तक हम लोग बातचीत करते रहते है. उस वक्त तक तो कुछ नहीं हुआ था. यदि बच्चे खुद से आकर छलांग लगाता या फिर कोई उसे फेंक जाता तो घर इतना पास है कि आवाज जरुर सुनाई देता. महिलाओं ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि सुबह तीन बजे के आस-पास हो सकता है कोई चुपके से लाकर डाल दिया होगा.
शनिवार को परिवार वालों ने दर्ज कराया था मिसिंग केस
गौरव शनिवार को सुबह-सुबह साढे छह बजे अपने घर से निकला था. पास के एक बुजुर्ग ने सुबह बच्चे को चौक पर खड़े देखा. इसके बाद पास के मैदान की और बच्चे को जाते हुए देखा गया. बच्चे के पिता ने बताया कि सुबह निकलने के बाद वह घर लौटा. रिलेटिव, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य सभी स्थानों पर काफी तलाश करने के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला तो गोंदा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. लेकिन रविवार को उसके मौत की खबर ने परिवार वालों के साथ-साथ पूरे मुहल्ले को झकझोर कर रख दिया. बच्चे के मामा अजित वर्मा ने बताया कि इन पूरा परिवार सीधा-साधा हैै. किसी से कोई लडाई भी नहीं है. फिर भी न जाने कैसे क्या हुआ कि इतना बडा हादसा परिवार के साथ घट गया.
मोबाइल नहीं मिलने से नाराज था
पुलिस के अनुसार बच्चा मोबाइल फोन नहीं मिलने से नाराज था. इस बात को लेकर गौरव का झगड़ा उसकी बहन से हुआ था. जिसके बाद उसके पिता ने बेटे को डांट दिया था. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है. पुलिस सीसीटीवी फूटेज भी खंगाल रही है. वहीं मुहल्ले में रहने वाले लोगों ने बताया कि बच्चा पढने में होनहार था. संत जॉन स्कूल के 10 क्लास में वह पढाई करता था. उसकी किसी से कभी कोई लडाई-झगडा भी नहीं हु़आ. फिर न जाने कैसे इतना बडा हादसा हो गया. हालांकि जिस कुएं से शव बरामद किया गया है उसकी गहराई कम होने से परिवार समेत मुहल्ले वासियों को भी शक है कि मामले में किसी और का हाथ हो सकता है.
मामला संज्ञान में आया है. केश दर्ज कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रतित हो रहा है. हालांकि पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही हैै. जल्द ही खुलासा कर दिया गया.
अवधेश कुमार, थाना प्रभारी, गोंदा थाना