बुढ़मू के उमेडंडा मे भव्य रामनवमी मेले का आयोजन,84 मौजा के 108 अखडेधारी हुए शामिल।
बुढ़मू : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उमेडण्डा में लगने वाले भव्य रामनवमी मेले में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 84 मौजा के 108 अखाडेधारी हुए शामिल।मेला परिसर जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान था राँची,हजारीबाग, चतरा, रामगढ जिले से आये हजारो रामभक्तों की आयातित भीड़ से मेला परिसर भरा हुवा था।जिसकी सुरक्षा का कमान एसडीपीओ खलारी,बुढ़मू थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी के साथ साथ मेला समिति के युवा कार्यकर्ताओं के हाथों में थी। जिनके हाथो भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा था। विदित हो की यहाँ वर्षो से भव्य आयोजन होता आया है।प्रखंड का मुख्य केंद्र बिंदु उमेडण्डा रहा है।जहाँ लाखों की संख्या में रामभक्तों की उपस्थिति होती है।यहाँ आकर कई अखाडेधारीयों द्वारा शौर्य का प्रदर्शन करते है।जिन्हें मेला समिति द्वारा मेडल, शील्ड व तलवार देकर सम्मानित किया जाता है।मेले के दौरान प्रशासन द्वारा अचूक सुरक्षा व्यवस्था किया गया था, वही उपद्रवियों पर प्रशासन की पैनी नजर थी.
डॉक्टर सहित अन्य व्यवस्था से लैस था मेला परिसर : दूर दूर से आनेवाले रामभक्तों सहित जुलूस के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद था,साथ ही डॉक्टरों की पूरी टीम मेला परिसर में मौजूद थी।जगह जगह पेयजल की भी व्यवस्था किया गया था।और गुड़ – चना आदि का स्टॉल भी लगाकर दूर दराज से आये रामभक्तों की सेवा में कई सामाजिक कार्यकर्ता लगे हुए थे।दूर दराज से आये अखडेधारियो के द्वारा एक से बढ़कर एक कर्तव्य दिखाया गया।जिसमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय सहित अन्य को तलवार,शील्ड देकर सम्मानित किया गया।