बुढ़मू थाना परिसर में सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस के संदर्भ मे शान्ति समिति का बैठक सम्पन्न

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : अरविन्द कुमार यादव 

 

बुढ़मू थाना परिसर में सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस के संदर्भ मे शान्ति समिति का बैठक सम्पन्न

 

- Advertisement -

 

 

बुढ़मू : थाना परिसर में मंगलवार 24 जनवरी को  सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस के मद्देनजर  शान्ति समिति का बैठक हुई सम्पन्न , जिसमे सभी जनप्रतिनिधि, शांति समिति के सदस्य एवं सरस्वती पूजा समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बैठक में शमिल हुए जिसमे महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा किया गया, सरस्वती पूजा के दौरान किसी प्रकार का अश्लिल गाना नही बजाने को लेकर प्रशासन की और से बातें कहीं गई,इस दौरान सदस्यों ने अपनी अपनी बांतो को समिति के समक्ष रखा गया.

 

 

- Advertisement -

बैठक से पूर्व  समिति के सदस्य स्व. रामप्रसाद सिंह की आकस्मिक मृत्यु पर दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया. बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने अपनी अपनी बातो को रखा, बैठक की अध्यक्षता बुढ़मू थाना प्रभारी कमलेश कुमार राय द्वारा किया गया, जबकि संचालन इदरीश अंसारी ने की, इस शान्ति सभा मे CHC प्रभारी पूनम कुमारी,उपप्रमुख हरदेव साहू,बुढ़मू मुखिया प्रतिनिधि गोवर्धन लोहार, सदन कुमार साहू, नंकु महतो, सुभम सिन्हा, कुंवर यादव,शामीम बडेहार, जाकिर अंसारी सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Share This Article