बुढ़मू पहुंचे डीआईजी अनूप बिरथरे , प्रखंड कार्यालय मे कि हाई लेबल मीटिंग
बुढ़मू : बुढ़मू मे उग्रवादियों के सफाया को लेकर डीआईजी अनूप बिर्थरे पहुंचे बुढ़मू, सभी वरिय पुलिस पदाधिकारियों से कि हाई लेबल मीटिंग,पत्रकारों से रूबरू होते हुए डीआईजी अनूप बिर्थरे ने कहा खलारी, बुढ़मू चांन्हो, ठाकुरगांव, पिठोरिया, मैकलूस्किगंज सहित रांची के विभिन्न थाना क्षेत्र मे हो रही उग्रवादी घटनाओ पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने को लेकर आज यह बैठक कि गई है. आज कि बैठक मे विशेष रूप से बुढ़मू खलारी के छापर मे बालू वर्चस्व कि लड़ाई मे हुई आगजनी कि घटनाओ सहित फायरिंग रंगदारी व लेवी वसूलने सहित अन्य घटनाओ को अंजाम देने वाले विभिन्न उग्रवादियों जैसे टीएसपीसी, जेजेएमपी, पीएलएफाई, पाण्डेय गिरोह, अमन साव गिरोह आदि सभी संगठनों का सफाया किया जाएगा, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से कमर कस ली है, किसी भी नक्सली संगठन को बक्सा नहीं जाएगा, नसकली व अपराधी संगठन को मदद पहुंचने वालो व सहयोग करने वालों सभी लोगो का लिस्ट तैयार किया जा रहा है. आर्थिक रूप से मजबूत ना हो इसके लिए भी इनके चल अंचल सम्पतियों का व्योरा जुटा कर उनके सम्पतियों को जप्त करने कि कार्रवाई कि जाएगी. साथ ही बुढ़मू को उग्रवाद मुक्त करने के लिए पुलिस का अभियान जारी रहेगा जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल कि तैनाती भी कि जाएगी, साथ ही पिछले दिनों बुढ़मू के छापर मे हुई आगजनी घटनाओ पर प्रकाश डालते हुए डीआईजी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर छापर मे एक पिकेट कि स्थापना कि जाएगी. ग्रामीण जनता भय मुक्त वातावरण मे काम कर सके इसके लिए पुलिस कि ओर से विशेष रणनीति बनाई गई है. लोग डरे नहीं निर्भीक होकर अपने क्षेत्रो मे काम करें, बहुत जल्द उग्रवादियों का सफाया कर दिया जाएगा. बैठक के पूर्ब डीआईजी अनूप बिर्थरे को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. बैठक मे ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल सहित दर्जनों वरिय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.