बालू ले जा रहे ट्रेक्टरों पर पुलिस की कार्रवाई
एक ट्रेक्टर जप्त, मचा ह्ड़कंप
Ranchi : अवैध बालू दुलाई पर बुढ़मू थाना प्रभारी कमलेश राय ने कार्रवाई करते हुए ट्रेक्टर को जप्त कर लिया है इस कार्रवाई से अवैध बालू दुलाई कर रहे ट्रेक्टरों मे ह्ड़कंप मच गया है. उक्त कार्रवाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बाज़ार टांड़ के पास किया गया है. बताते चले की क्षेत्र मे अवैध रुप से सैकड़ो ट्रेक्टर दिन रात अवैध बालू की दुलाई करते नजर आते है. अवैध बालू दुलाई से सरकार को रोजाना लाखों रूपये राजस्व की हानि हो रही है. ट्रेक्टरों द्वारा नदी घाट से बालू का उठाव किया जाता है बालू घाटों का अभी तक टेंडर नहीं हो पाया है.