बुढ़मू पुलिस ने 3 उग्रवादियों को दबोचा
बुढ़मू : छापर स्थित सीसीएल के बंद पड़े क्वाटर से बुढ़मू पुलिस ने तीन उग्रवादीयों को गिरफ्तार करने मे सफलता पायी है. गिरफ्तार उग्रवादियों मे बड़का गांव निवासी प्रकाश गंझु, हजारीबाग निवासी राहुल लहरी, रांची जिला निवासी मोनू कुमार बड़ाईक शामिल है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक देशी कार्बाइन मैगजीन सहित व कार्बाइनका 9 एमएम का 13 जिन्दा गोली, एक मिस फायर गोली 9एमएम का, एक हंक मोटाइरसाइकल JH 01BS 3658,एक पल्सर मोटरसाइकल JH 01DR 0597,टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का पर्चा 11 पीस, एक काला रंग का पीठु, गोली रखने का पाउच 4 पीस, जिओ कम्पनी का राउटर व 4 मोबाईल फ़ोन बुढ़मू पुलिस ने जप्त किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों पर दर्जनों मामले अलग अलग थाने मे दर्ज है.थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि वरिय पुलिस अधिक्षक रांची को गुप्त सुचना मिली थी कि मांगलावार रात्रि मे दामोदर नदी के किनारे बड़का गांव केरेडारी एवं बुढ़मू थाना की सीमा पर स्थित ग्राम छापर में सीसीएल का बंद पड़ा क्वार्टर के सुनसान स्थान के पास टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के कमांडर दिवाकर गंजू उर्फ प्रताप जी के दस्त के चार-पांच सक्रिय सदस्य एकत्रित हुए हैं जो रंगदारी वसूलने एवं किसी बड़े उग्रवादी घटना का अंजाम देने की योजना बना रहे हैं उक्त सूचना के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक खिलाड़ी का नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर थाना प्रभारी बूढ़ों के साथ छापामारी किया गया, पुलिस को देखते ही उग्रवादी भागने लगे, पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 3 उग्रवादियों को पकड़ने मे सफलता पायी वहीं दो अन्य उग्रवादी अँधेरे का फायदा उठा भागने मे सफल रहा.
छापेमारी दल में यह थे शामिल :
रामनारायण चौधरी उपाधीक्षक खलारी, रितेश कुमार थाना प्रभारी बुढ़मू, संजीव कुमार पुलिस अवर निरीक्षक बुढ़मू, सिपाही रंजीत कुमार तिवारी, संतोष कुमार रजक, छक्कू किसकू, राजेश कुमार सिंह, रघुनंदन मंडल, सुरेंद्र कुमार पासवान, संतोष दास, चुनमुन सिंह, अनु आंचल मिंज, अजय कुमार रवि.