बुढ़मू प्रेस क्लब की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
बुढ़मू : पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को बुढ़मू प्रेस क्लब की आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसकी सुदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पत्रकारों से संबंधित कई मुद्दों पर परिचर्चा करते हुए नवंबर के अंतिम माह में बुढ़मू प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकार सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय किया गया। जिसकी रूप रेखा व तैयारी हेतु प्रेस क्लब की अगली बैठक छठ पूजा के बाद सुनिश्चित किया गया।आज की बैठक में पत्रकारों से संबंधित विभिन्न समस्या,प्रेस क्लब का बोर्ड बैनर, क्लब का कोष विकसित करने, के अलावे वर्तमान पत्रकारिता के नए आयाम पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया।
बैठक का संचालन क्लब सचिव विजय मिश्रा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार रघुनाथ महतो ने किया । वहीं मौके पर कोषाध्यक्ष दिलीप सोनी,पत्रकार पंकज सिंह ,राजेश यादव, अन्नु साहू,अरविंद यादव,विजय सिंह,अजय यादव,भोला प्रसाद, बबलू यादव, आशीष कुमार,सहित कई अन्य पत्रकार शामिल थे.