बुढ़मू मे गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, जाँच मे जुटी पुलिस

Frontline News Desk
1 Min Read

बुढ़मू मे गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, जाँच मे जुटी पुलिस

 

 

बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के सूमो गांव मे बीती रात्रि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, मृतक का नाम कतिया उरांव (45वर्ष ) था, वह बुढ़मू थाना क्षेत्र के सूमो गांव का ही रहने वाला था. घटना रात्रि लगभग 12 बजे आसपास की बताई जा रही है. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार बाईक सवार तीन अपराधकर्मियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है. परिजनों के अनुसार हेलमेट पहने 3 अपराधियों ने दस्तक देकर घर मे घुसे और बिस्तर मे सो रहे कतिया उरांव को माथे मे गोली मारकर चलते बने. घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है,पुलिस कई बिन्दुओ पर छानबीन कर रही है.मृतक के पत्नी के अनुसार घटना के पीछे आपसी रंजिस का मामला बताया जा रहा है.

- Advertisement -
Share This Article