बुढ़मू मे धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित
बुढ़मू : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय मे प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, बुढ़मू थाना परिसर मे थाना प्रभारी कमलेश राय, ठाकुर गांव थाना परिसर मे थाना प्रभारी कृष्ण कुमाऱ, सर जे सी अकादमी स्कुल ठाकुरगांव मे मानस कोकिला श्रीमती शिवकुमारी देवी, इंडियन बैंक उमेडंडा मे शाखा प्रबंधक धीरज उरांव ने झंडे को सलामी देकर झंडोतोलन किया, इसके अलावे 14 पंचायत मे पंचायत के मुखिया,सीएचसी बुढ़मू मे सीएचसी प्रभारी , कस्तूरबा आवासीय परिसर, वन कार्यालय सहित सरकारी व गैरसरकारी प्रतिष्ठानों, चौक चौराहो मे भी ध्वजारोहन किया गया.इस दौरान सैकड़ो की संख्या मे अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.
रंगारंग कार्यक्रम : ध्वजारोहन के पश्चात प्रखंड मे दिन भर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। ग्रामीण इलाकों से लेकर स्कूलों,सोसायटियों में उत्साहपूर्वक लोगों ने आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। लोगों में दिनभर देशभक्ति का रंग चढ़ा रहा। विभिन्न स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।सर जे सी अकादमी स्कूल ठाकुर गांव मे विधार्थियो ने समा बांधा, कई प्रकार के झलकियां, नाट्य, देशभक्ति गीतों मे नृत्य आदि प्रस्तुत किये गए जिसपर अभिभावकों, दर्शकों ने खूब तालिया बजाई, खचाखच भरे स्कूल परिसर ग्राउंड मे हजारों की संख्या मे आये दर्शकों ने देर रात तक प्रोग्राम का लुफ्त उठाया.