बुढ़मू मे पांचवे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न.
बुढ़मू : लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण मे बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र मे मतदान शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया है.बुढ़मू प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे तक 75.24% (प्रतिशत )मतदान हुई.इस दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से पांचवे चरण का मतदान सम्पन्न हो गई है.बुढ़मू मे 58 बूथ बनाये गए थे, जिसमे 22अति संवेदनशील व 36 संवेदनशील बूथ थे वहीं ठाकुरगांव मे 35 बूथ थे जिसमे 3अति संवेदनशील व 32संवेदनशील बूथ थे.बुढ़मू थाना क्षेत्र के सभी बूथों की निगरानी व चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 3 कम्पनी D/172,E/172, B/133 सहित 400 जवान जैप, जिला, होमगार्ड के लगाए गए थे.इस दौरान पूरा कमान थाना प्रभारी रामजी कुमार ने संभाल रखी थी,वही ठाकुरगांव थाना क्षेत्र मे 1कम्पनी CRPF सहित जिला बल व होमगार्ड के जवानों को लगाया गया था, जिसकी कमान थाना प्रभारी विनीत कुमार ने संभाल रखी थी.
बुढ़मू व ठाकुरगांव थाना प्रभारियों ने की मदद : दिव्यांगों, बुजुर्ग महिला पुरुष मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्क़त न हो इसका खासा ध्यान रखा जा रहा था.इस दौरान बुढ़मू व ठाकुरगांव थाना प्रभारी ने आगे बढ़कर दिव्यांगों को मदद करते नजर आये. मतदाताओं को थाना प्रभारी रामजी कुमार व विनीत कुमार ने स्वयं आगे बढ़कर मतदान करने के लिए बूथ तक पहुंचाया.व लोगो का उत्साह वर्धन किया. जिससे जानता मे ख़ुशी देखी गई.
बूथों पर मेडिकल टीम थी तैनात : मतदान के क्रम मे किसी प्रकार की मेडिकल सहायता के लिए टीम पुरी तरह मुस्तैद थी. हर बूथ पर मेडिकल टीम की पैनी नजर थी.इस दौरान बूथों पर पानी सहित अन्य सुविधाओं के लिए मुखिया समाजसेवी वर्ग लगे हुए थे साथ ही लोगो का उत्सहवर्जन करते नजर आये.
बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत का किया दावा : झारखण्ड मे पांचवे चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा और झारखंड कांग्रेस ने पांचवे चरण की सभी सीटों पर अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.हलांकि जेबिकेएसएस के उम्मीदवार भी अपनी जीत की दावेदारी पेश की है. पर जीत किसकी होंगी यह तो आनेवाला वक़्त ही बताएगा,उम्मीदवारों का भाग्य EVM मे बंद हो चूका है.जो 4 जून को खुलेगा.