बुढ़मू वनरक्षी आवास निर्माण मे भारी घोटाला

Frontline News Desk
1 Min Read

बुढ़मू वनरक्षी आवास निर्माण मे भारी घोटाला

 

 

 

- Advertisement -

 

बुढ़मू : वनविभाग ऑफिस बुढ़मू मे बन रहे वनरक्षी आवास निर्माण मे भारी अनियमितता बरती जा रही है, निर्माण कार्य मे घटिया किस्म के ईंट का प्रयोग किया जा रहा है मामला यहीं पर नहीं रुका हुआ है भवन निर्माण का पीलर देख आप स्वयं कह सकते है की किस प्रकार का घोटाला यहाँ हो रहा है. पैसे बचाने का फिराक मे दलालों व ठेकेदारों के द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है.तस्वीरों के माध्यम से आप स्वयं अंदाजा लगा सकते है की यह भवन भविष्य मे कबतक अपने स्थानों पर खड़ा रह सकता है विभाग निर्माण कार्य मे करोडो रूपये खर्च करती है पर यहाँ आते आते यह ढांक के तीन पात बनकर रह जाता है. अफसरों की मिलीभगत से यह सारा खेल बदस्तुर जारी है.

Share This Article