बुढ़मू व ठाकुरगांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न।
हुडदंगियों पर रहेंगी पुलिस की पैनी नजर : थाना प्रभारी
बुढ़मू : होली पर्व के मद्देनजर बुढ़मू व ठाकुरगांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन हो गई,अंचलाधिकारी सच्चिदानन्द बर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित उक्त बैठक मे क्षेत्र से आए शांति समिति के सदस्यों,जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व समाज सेवी लोग शामिल हुए, उन्होंने शांति पूर्ण होली मानाने को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए,इस दौरान खेलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी ने बैठक में उपस्थित शांतिसमिति के सदस्यों को संबोधन करते हुए कहा कि होली भाईचारगी का त्यौहार है, शांति और सौहार्द से सभी लोगों को होली का पर्व मानना चाहिए, साथ ही उन्होंने अपील की है किसी की सद्भावना आहत ना हो रंग अबीर से ऐसा सुनिश्चित करें,वही थाना प्रभारी रामजी कुमार व विनीत कुमार ने होली का त्यौहार को शांति और सौहार्द से मानाने की अपील की है.उन्होंने कहा कि त्यौहार शांतिपूर्ण से मनाए शराब पीकर हुड़दंग करने वाले और आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालो पर पुलिस की पैनी निगाहेँ रहेंगी, हुड़दंग करने वालों को किसी भी सूरत मे बक्सा नहीं जाएगा.बैठक के पश्चात् उपस्थित पदाधिकारी, शांतिसमिति सदस्यों व प्रतिनिधियों ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी. बैठक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार, बुडमू मांडर सर्किल इंस्पेक्टर जयप्रकाश राणा, थाना प्रभारी बुढ़मू रामजी कुमार, थाना प्रभारी ठाकुर गांव विनीत कुमार,पश्चिमी जिला परिषद सदस्य रामजीत गांझू, उप- प्रमुख हरदेव साहू बिंजा पंचायत के मुखिया चमरू लोहरा सहित दर्जनों शांतिसमिति सदस्य व जनप्रतिनिधि शामिल थे.