बुधवार से खुल जायेगा अटल वेंडर मार्केट
कोविड 19 की नियमो को मानने की शर्त पर दुकान खोलने की मिली अनुमति
कोरोना संक्रमण की वजह से बीते पांच माह से बंद अटल वेंडर मार्केट को खोलने का परमिशन मिल गया है. बुधवार से अटल वेंडर मार्केट खोल दिया जाएगा. जिला प्रशासन की तरफ से इसके लिए कुछ गाइड लाइन जारी किए गए है, दुकानदारों को इन गाइडलाइन को फॉलो करते हुए हुए दुकान खोलने की अनुमति दी गयी है.
इन शर्तों को मानना होगा
अटल स्मृति वेंडर मार्केट में दुकान खोलने के लिए वेंडरो को कई शर्तो का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. दुकान खोलने से
पहले दुकान एवं भवन को अच्छी तरह सैनिटाइज करेंगे, मार्केट में आनेवाले सभी व्यक्तियों को भी हैंड सैनिटाइजेशन कराना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग भी अनिवार्य किया गया है. वही मार्केट आने वाले सभी लोगो का
थर्मल स्क्रैनिंग से जांच भी सुनिश्चित करने को कहा गया है.
मार्केट के आस-पास किसी भी व्यक्ति के थूकने या गंदगी फैलाना भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
इस संबंध में डिप्टी मेयर संजव्व्व विजयवर्गीय ने सभी दुकानदारों को बधाई दी है. उन्होंने वेंडरो को सभी नियमो का अनिवार्य रूप से पालन करने का भी अनुरोध किया है. मालूम हो वेंडर मार्केट खुलवाने की पहल डिप्टी मेयर की तरफ से ही गयी थी. उन्होंने ही पत्र लिख डीसी व अन्य अधिकारियों को दुकानदारों की हालत से रूबरू कराया था.