बढ़ते कोरोना महामारी के मद्देनजर, बुढ़मू अंचलाधिकारी ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, कहा सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइंस का करें पालन।
बुढ़मू : 15 अप्रैल को अंचल अधिकारी बुढ़मू शंकर कुमार विद्यार्थी द्वारा बुढ़मू चौक एवं आसपास के क्षेत्रों में सघन मास्क जाँच अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान लोगों को मास्क पहनने ,सैनिटायज़र का प्रयोग करने , साफ़ सफ़ाई रखने , कोविड -19 अनुकूल व्यवहार करने एवं कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करने के लिए जागरुक एवं प्रोत्साहित किया गया।अंचलाधिकारी ने कहा कि अगर हमे कोरोना जैसी महामारी से लड़ना है तो सरकार द्वारा दिये गए गाइडलाइंस का पालन करना होगा,अगर जरूरी कार्य न हो तो घर मे रहें।सुरक्षित रहें।वहीं दुकानदारों से कहा गया है कि जो भी ग्राहक दुकान आते हैं तो उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं साथ ही सेनेटाइजर कराए।जागरूक करें।