बुढ़मू थाना क्षेत्र के जमगाई से 2 चोर गिरफ्तार, जेल
बुढ़मू : बुढ़मू पुलिस ने थाना क्षेत्र के जमगाई गांव से 2 चोरों बालेश्वर भोगता उर्फ पगला(21वर्ष) एवं संजीत गंझू उर्फ भांगड़ा (19वर्ष) को गिरफ्तार कर शनिवार 18 सितंबर को जेल भेज दिया है।उक्त जानकारी बुढ़मू थाना के एसआई गुलाब सोयमुरुम ने दी।उन्होंने कहा कि बीते 9 सितंबर की रात्रि में कुदरत अंसारी के यूनिक मोबाइल दुकान से चोरों द्वारा मोबाईल सहित अन्य समान की चोरी कर ली गयी थी।अज्ञात चोरों के विरुद्ध बुढ़मू थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया था।जिसका अनुसंधान कर पुलिस द्वारा दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।चोरों के पास से तीन आइटेल कंपनी का मोबाईल,2 चार्जर व एक लोहे का रड बरामद किया गया है।
छापेमारी दल में शामिल टीम में,एसआई गुलाब सोयमुरुम,एसआई संजय कुमार सिंह,हवलदार 131 बासुदेव उरांव, आरक्षि 2011अजय धान,1060 रोनाल्ड खलखो,290 जीवन हेम्ब्रम,3436 अरविंद कुमार तिवारी
थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल है ऊँचा : बुढ़मू थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुवा है।इसका एकमात्र कारण पुलिस की निष्क्रियता है।ज्ञात हो कि बीते महीने के अंदर एक खड़ी हाइवा से नगद लगभग 30000 (तीस हजार) सहित समान की लूट कर ली गयी थी।हाइवा चालक व मालिक द्वारा बुढ़मू थाने में लिखित आवेदन दिया गया था बावजूद आज भी लुटेरे पकड़ से बाहर है।वहीँ थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर यूनिक मोबाइल दुकान से चोरी कर ली जाती है।हालांकि उक्त चोरों को पकड़ लिया जाता है परंतु लोगो के जेहन में जो सवाल कौंध रहा है।उसका जवाब कौन देगा।आखिर चोरों अपराधियों के मनोबल में जो वृद्धि हुई है उसका जिम्मेदार कौन है।