बुढ़मू थाना क्षेत्र में हुए मनोज यादव हत्याकांड से टीपीसी ने किया इंकार, कहा मनोज की हत्या में टीपीसी का हाथ नही

Frontline News Desk
1 Min Read

बुढ़मू थाना क्षेत्र में हुए मनोज यादव हत्याकांड से टीपीसी ने किया इंकार, कहा मनोज की हत्या में टीपीसी का हाथ नही।

 

 

बुढ़मू : थाना क्षेत्र के मुरुपिरी पंचायत अंतर्गत सहेदा गांव निवाशी मनोज यादव (35वर्ष)की हत्याकांड से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी ने इंकार किया है,टीपीसी के दक्षिण एरिया कमिटी के दिनेश जी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि पुलिस मीडिया का प्रयोग कर टीपीसी को टारगेट कर रही है।टीपीसी हमेशा दबे कुचले गरीबो को हक़ दिलाने वाला संगठन है।

- Advertisement -

क्या था मामला : –

बीते सोमवार (होली) के दिन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर मनोज यादव की हत्या कर दी  थी,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल में सवार होकर दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था, इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई थी। जिससे क्षेत्र में दहसत व्याप्त हो सके।

Share This Article