बुढ़मू में पक्षियों का मरना जारी, बर्ड फ्लू की आशंका

Frontline News Desk
2 Min Read

बुढ़मू में पक्षियों का मरना जारी,बर्ड फ्लू की आशंका

डॉक्टरों की टीम के द्वारा सैंपल किया गया क्लेक्ट, रिपोर्ट जल्द।

 

 

- Advertisement -

 

 

बुढ़मू :  पक्षियों का मरना जारी है सोमवार के बाद रविवार को भी बुढ़मू में एक मृत पक्षी पाया गया,बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर पक्षियों के मरने की सूचना वेटनरी डॉक्टर को दी गयी,सूचना पर पहुँचे डॉक्टरों की टीम के द्वारा सैम्पल को कलेक्टर कर जाँच हेतु लैब भेज दिया गया।इस दौरान डॉक्टर ने कहा कि पक्षी मृत पाया जाता है तो इसकी सूचना हमे दे या आसपास के डॉक्टरों को उपलब्ध कराएं, थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत है और फिलहाल अंडा,मुर्गा आदि नॉनवेज न खाएं।अगर कहीं पक्षी मृत पाया जाता है तो इसकी सूचना अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को दे या हमे दे।

 

बताते चले कि कोरोना का इलाज अभी मिला भी नहीं कि  बर्ड फ्लू जैसी महामारी के दस्तक ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।  इसको देखते हुए झारखंड  में भी एतिहातन अलर्ट जारी कर दिया गया है।

- Advertisement -

ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि बर्ड फ्लू  एक वायरल और फैलने वाली बीमारी है इस बीमारी का खतरा ज्यादातर प्रवासी पक्षियों में होता है, जो बाहर से हमारे देश में आती है ऐसे में अगर कोई संक्रमित पक्षी हमारे देश में आ जाती है तो उसी से वायरस अन्य पक्षियों में फैलने लगता है, हालांकि झारखंड अभी तक इस फ्लू के मामले नहीं आए हैं।

Share This Article