बुढ़मू में लगातार बढ़ रहे है कोरोना पोजेटिव,अभी भी नही संभलें तो हो सकती है भयावह स्थिति।
बुढ़मू : प्रखंड में कोरोना का कहर जारी है।सीएचसी में सीमित जांच के क्रम में रोज नये संक्रमित पाये जा रहे हैं।शुक्रवार को भी बुढ़मू में छः लोग कोविड संक्रमित पाये गये है। इसके साथ ही प्रखंड में संक्रमितों की संख्या 32 हो गयी।तेज रफ्तार कोरोना का कहर अंचल कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय,कस्तूरबा गांधी विद्यालय से लेकर प्रखंड के अधिकांश गांवों तक पहुंच चुका है।ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के कहर के बीच भी ग्रामीण बैंक से लेकर बाजार,चौक चौराहों तक मे लापरवाह नजर आ रहे हैं।सीओ शंकर विद्यार्थी ने दुकानों,चौक चौराहों में अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने और सुरक्षा मापदंडों का पालन करने की हिदायत दिया है।
इन क्षेत्रों से निकले हैं कोरोना पजेटिव : सीएचसी बुढ़मू,बुढ़मू प्रखंड कार्यालय,बुढ़मू, कस्तूरबा गाँधी आवसीय विद्यालय, ठाकुर गांव,उमेडण्डा, बड़का मुरु,रांजी टोला।