बुढ़मू में हुए सड़क हादसे में 4 गंभीर, प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर
बुढ़मू : थाना क्षेत्र के सिदरौल के पास हुए सड़क हादसे में 4 युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए,जिन्हें बुढ़मू सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर गंभीरता को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है।घायलों में कटमकुली निवाशी राहुल मुंडा(18 वर्ष), दीपक मुंडा(30वर्ष),विकाश गंझू(26वर्ष) एवं लोथमाना निवाशी जून मुंडा (35वर्ष) शामिल है।चारो घायल नशे में धुत है। नशे की हालत में मोटरसाइकिल चला रहे थे और एक दूसरे की बाइक से उनकी टक्कर हो गयी।जिससे 4 के पैरों की पसली टूट गयी है।जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को दी गयी।प्रशासन मौके पर पहुँच घायलों को बुढ़मू सीएचसी पहुँचा जहाँ प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया।