बुढ़मू राय रोड से लाखों रूपये लोहे के पोल को काटकर लें गए चोरो

Frontline News Desk
2 Min Read

दुस्साहस 

बिजली पोल को काटकर लें गए चोर, विभाग को लाखों रूपये का लगा चुना

 

 

- Advertisement -

बुढ़मू : बिजली विभाग की लापरवाही ने विभाग को कराया लाखों नुकसान, विभाग द्वारा रखे लाखों के पोल पर पड़ा चोरो का नजर, चोरो ने पोल को काटकर कर ली लोहे की पोल की चोरी, घटना थाना क्षेत्र के राय रोड की है जहाँ विभाग द्वारा पोल गिराया गया था उक्त चोरी से जहाँ चोर तो मालामाल हो गए वहीं विभाग को लाखों का चुना लगा गया है.

थाना क्षेत्र से महज 2 किलोमीटर की दुरी से हुई है चोरी : चोरो ने दुस्साहस भरा काम करते हुए थाना क्षेत्र से महज 2 किलोमीटर की दुरी मे रखे लोहे की पोल को काटने की और चोरी करने की यह घटना को अंजाम दिया है विदित हो की यह पथ राय खलारी को जोड़ता है जहाँ सैकड़ो गाड़ियां रोजाना चलती है बावजूद इस प्रकार की दुस्साहस भरा कार्य को अंजाम देकर चोरो प्रशासन के सामने चुनौती दे डाला है अब देखना है की प्रशासन इसे किस प्रकार से लेती है. फिलहाल चोरो का हौसला बुलंद नजर आ रहा है

 

 

 

- Advertisement -

चोरी के मामले पर ज़ब विभाग के कनीय अभियंता
विवेक साहू से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा की उक्त पोल को बुढ़मू से बचरा तक लगाया जाना था जहाँ जहाँ उक्त पोल को लगना था वहाँ पोल गिराया गया था पोल की चोरी होने की सुचना मिली है बुढ़मू थाने मे चोरी होने का मामला दर्ज कराया जा रहा है.आगे की कार्रवाई प्रशासन द्वारा किया जायेगा, दुबारा ऐसी घटना ना हो इसपर विभाग नजर बनाये हुए है.

 

बहरहाल मामला जो भी हो परंतु चोरो द्वारा बिजली पोल सहित तारों को लगातार काट कर लें जा रहे है.

- Advertisement -
Share This Article