बेंती पँचायत में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

बेंती पँचायत में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

ख़लारी।भगवान महावीर हाई केयर के तत्वधान में आज बेती पंचायत भवन प्रांगण में नेत्र जांच शिविर आयोजन किया गया। शिविर की उदघाटन रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय सदस्य महेंद्र गंझु ,मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन पंचायत प्रतिनिधि जगदीश सिंह भोक्ता, समाजसेवी रोहन गंझु, समाजसेवी विकास दुबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।इस अवसर पर सभी ने भगवान महावीर आई केयर शिविर टीम में शामिल चिकित्सकों सेवा कर्मी एवं सहयोगियों को सराहना करते हुए बधाई दी और शिविर में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया एवं जांच शिविर से ग्रामीणों विस्थापितों को लाभ उठाने की अपील की।उदघाटन में जेपी महाराज, कृष्णा यादव, पूर्व सिमरिया विधानसभा प्रत्याशी जितेंद्र राम भगवान महावीर आई केयर के डॉ अमित रंजन,डॉ अंजली कुमारी टेक्नीशियन दुबे राज महतो शामिल थे। उन्होंने बताया कि शिविर में किचटो,बहेरा, बेती, बचरा, कल्याणपुर शिविर कार्यक्रम चल रहा है। काफी लोग शिविर में आकर आंख जांच करा रहे हैं मौके पर भाजपा पिपरवार मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्रा उर्फ माइकल मोहम्मद जुल्फान,सूरज मुंडा, रामबालक गंझू, रोहन गंझू, सिकंदर प्रजापति, मुरारी केसरी, आदित्य कुमार केसरी,विजय महतो, रामबालक गंजू, सचिन गंझू, शिव शंकर प्रजापति, बलराम साव सहित कई लोग उपस्थित थे।
भगवान महावीर आई केयर के चिकित्सकों ने यह जानकारी दिया कि अगर किसी लड़के एवं लड़कियों जिसकी उम्र 18 साल या 18 साल से कम हो उसमें किसी तरीके का आंख की समस्या है तो उसका इलाज की पूरा खर्चा भगवान महावीर आई केयर सेंटर से संपर्क करके जाए, उसकी इलाज फ्री किया जाएगा

- Advertisement -
Share This Article