बेलबरणं के साथ खुला मां दुर्गा का पट
Ranchi : शिवसेना दुर्गा पूजा समिति परिवार लक्ष्मी नगर पिस्का मोड़ का पूजा पंडाल बेलवरण के सात भक्तों के लिए खोल दिया गया है,इसका विधिवत उद्घाटन रांची के सिटी एसपी चंदन कुमार सिंह के द्वारा किया गया, पंछियों को संरक्षण को लेकर पंडाल इस वर्ष काफी चर्चा में है. लोग काफी दूर दराज व गांव से दर्शन करने आ रहे हैं, पंडाल के समक्ष समिति की ओर से आकर्षक झूले तथा खाने-पीने की स्टाल की व्यवस्था की गई है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अष्टमी के दिन भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष सुविधा का इंतजाम समिति के द्वारा पूरे इंतजाम किए गए हैं.
इस पावन मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक उदय प्रताप सिंह अध्यक्ष रमाकांत ओझा संयोजक बैजू सोनी, कंचन कुमार पंडाल प्रभारी संजीत दास, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश पंडित, सुबेश पांडे, नवनीत कुमार साहू, श्रवण कुमार साहू, दीपक पोद्दार, सुदीप उरांव, प्रिंस सिंह, हर्ष तिवारी राज मिश्रा, रमेश पंडित,जितेंद्र कुमार, गुरप्रीत सिंह गोलू, भगत रजत, सरदार विक्की चौधरी तथा समिति के सदस्य मौजूद थे.