रिपोर्ट : देवनारायण गंझू।
बेलवरन के बाद खुले कोयलांचल के पूजा पंडालों के पट, श्रद्धालुओं ने किया माता रानी का दर्शन।
खलारी – खलारी कोयलांचल सहित आसपास के इलाकों में सोमवार को बेलवरण पूजा के साथ ही पूजा पंडालों के पट खोल दिए गए. पट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन कर उन्हें नमन किया. क्षेत्र के कई जगहों पर बने पूजा पंडालों के पट खोल दिए गए हैं. पूजा पंडालों में अब ढाक के गूंज सुनाई देने लगे हैं. कई जगहों पर बांग्ला पद्धति कई जगहों पर संस्कृत और हिंदी में मां दुर्गा का पाठ किया जा रहा.