ब्राउन शुगर की जद में है राजधानी
-थाने के पास चल रहा धड़ल्ले से कारोबार
-कारोबार करने वालों को नहीं है कानून का भय
सिटी के यूथ नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे है. शराब, सिगरेट, गांजा, डेंड्राइट के साथ-साथ ब्राउन शुगर को युवाओं ने नशे का साधन बना लिया है. नशे की लत के शिकार इन युवाओं को ना भविष्य की चिंता है ना वर्तमान का डर. राजधानी रांची नशे का कारोबार अपनी जड़े फैलाता जा रहा है. युवा पीढ़ी इसकी चपेट में फंस रही है. नाबालिग भी नशे की गिरफ्त में आ रहे है. इन दिनों सिटी में ब्राउन शुगर का कारोबार भी काफी तेजी से फेल रहा है. आश्चर्य की बात यह है कि थाना के आस-पास ही यह बिजनेस आसानी से हो रहा है लेकिन थाने की और से होने वाली कार्रवाई काफी धीमी है. सुखदेव नगर, डोरंडा, नामकुम और चुटिया पुलिस स्टेशन के आस-पास से लगातार नशे के सामानों की बिक्री की खबरे आती रहती है. इन स्थानों पर रहने वाले लोग भी इसकी शिकायत कर चुके है लेकिन पुलिस की कार्रवाई करने में दिलचस्पी नहीं लेती.
27 पुडिय़ा ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
बीते रविवार को ही गुप्त सूचना के आधार पर चुटिया पुलिस की कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमे 27 पुडिय़ा ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों ने बताया कि ब्राउन शुगर डोरंडा व अन्य इलाकों में जाकर नशेडिय़ों के बीच बेचता है. 400 से 500 रुपए में एक पुडिय़ा बिक जाती है. कुछ दिनों पहले ही सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी हुई थी. जिसमे नशे का सेवन करते दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया था. हालांकि प्रमुख तस्कर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस रिकार्ड के अनुसार मोहम्मद जाहिद प्रमुख माफिया है. लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. माफिया अपने शागिर्दों के सहारे यूथ तक ब्राउन शुगर पहुंचाने का काम करते है. जिन्हें ज्यादा जानकारी भी नहीं होती हैै. वे सिर्फ पुडिय़ा पहुंचाने और पैसा लाने का काम करते है. जिस कारण पुलिस को भी पुछताछ में ज्यादा कुछ इन्र्फोमेशन नहीं मिल पाता है. लॉकडाउन के वक्त जब रोड पर पब्लिक का मूवमेंट नहीं था उस वक्त भी 100 पुडिय़ा ब्राउन शुगर के साथ नामकुम में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
फैक्ट फाइल
17 जनवरी
चुटिया थाना 27 पुडिय़ा ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
25 दिसंबर
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी में नशा करते दर्जनों लोग गिरफ्तार
20 दिसंबर
नामकुम थाना में 15 पुडिय़ा शुगर के साथ एक गिरफ्तार
28 नवंबर
सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चुन्ना भट्टा पुलिस की छापेमारी में महिला गिरफ्तार
12 नवंबर
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से दो तस्कर की गिरफ्तारी
18 अप्रैल
100 पुडिय़ा ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार