बढ़ती कड़ाके की ठंढ के बीच, टीम प्रन्यास ने गर्म कपड़ों का वितरण किया 

Frontline News Desk
1 Min Read

टीम प्रन्यास ने गर्म कपड़ों का वितरण किया।

 

 

 

- Advertisement -

Ranchi : झारखंड में लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में  कार्य कर रही संस्था टीम “प्रन्यास” ने रविवार को मिशन वन मिलियन स्माइल्स अभियान (Mission One Million Smiles Campaign) के तहत जगन्नाथपुर मंदिर क्षेत्र में रह रहे गरीब लोगों के बीच 350 गर्म कपड़ों का वितरण किया एवं वहां मौजूद लोगों के बीच देशभक्ति का संदेश दिया!

गर्म कपड़े पाकर बच्चे काफ़ी खुश हुए एवं टीम प्रन्यास की इस प्यार भरे पहल की सबने प्रसंसा की, लोगों ने बताया कि टीम के सदस्यों ने वहां के बच्चों को गोद में उठाकर अपने हाथों से कपड़े पहनाए और लोगों को जरूरत पड़ने पर मदद का आश्वासन दिया, साथ ही जल्द एक मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित करने का वादा किया जिससे कि वहां के लोगों की मुफ्त में स्वास्थ्य लाभ मिल सके !

इस कार्यक्रम को आयोजित करने में टीम प्रन्यास के सचिव सुजीत तीवारी , अध्यक्ष डॉ चंद्र भूषण , उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, डॉ शक्ति, रश्मि पिंगवा, बीपीन कुमार, प्रेम सोनी, संतोष सोनी, दीपक, पायल, पीयूष एवं अन्य लोगों ने मुख्य भूमिका रही।

Share This Article