भगवान भरोसे सीएचसी बुढ़मू, नहीं रहते है डॉक्टर, मरीज परेशान

Frontline News Desk
3 Min Read

भगवान भरोसे सीएचसी बुढ़मू, नहीं रहते है डॉक्टर

नहीं रहते है डॉक्टरों, ग्रामीणों को ही रहीं परेशानी

 

 

- Advertisement -

Ranchi : सीएचसी बुढ़मू राम भरोसे चल रही है आये दिन आम ग्रामीणो को डॉक्टरो के नहीं रहने के कारण दर्जनों समस्याओ से जूझना पड़ रहा है ऐसा ही एक मामला रविवार को देखने को मिला ज़ब दुरस्त क्षेत्र हेन्दगीर, बुचाडीह से 30 वर्षीय महिला सीता देवी इलाज के लिए बुढ़मू सीएचसी आयी तो यहाँ डॉक्टर नादारत पाए गए, घंटो इंतजार करने के बाद उक्त महिला को रिम्स रेफर कर दिया गया, परन्तु इतने देर रुकने के बाद भी इनका इलाज बुढ़मू सीएचसी मे नहीं हो सका, महिला को कोबरा सांप ने काट लिया था और स्थिति निरंतर बिगड़ते जा रही थी. स्थिति को देखते हुए महिला को आनन फानन मे रिम्स रेफर कर दिया गया.यहाँ बड़ा सवाल है की आखिर महिला को कुछ हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? लाखो रूपये सैलरी लेने के बाद भी डॉक्टरो की मनमानी कबतक चलेगी.सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए.

सीएचसी मे नहीं है दवाइयां : सीएचसी बुढ़मू भगवान भरोसे चल रहा है यहाँ ना ही कुत्ते काटने की दवा उपलब्ध है ना सांप काटने की दवा उयलब्ध है और ना ही डॉक्टर उपलब्ध रहते है करोड़ो की लागत से बना यह हॉस्पिटल भवन बस दिखावा मात्र ही रह गया है.डॉक्टरो के लिए बने आवास भवन वीरान सा होकर रह गया है. आमजनताओं के टैक्स के पैसो से बने इस प्रकार का भवन जहाँ डॉक्टरो का नहीं रहना पैसे की बर्बादी ही तो है.

दर्जनों गांव के लोग है सीएचसी बुढ़मू के भरोसे : बुढ़मू, मक्का, इचापिरी, सिदरोल, चकमे, बरवटोली, मतवे, सारले, मक्का, उमेदण्डा, सिरम, महुवाखुरा, सोसई, बड़कामुरु, छोटकामुरु, आरा, मनमक्का सहित 14 पंचायत के दो दर्जन से अधिक गांव सीएचसी बुढ़मू के भरोसे है बावजूद इसपर ना ही जनप्रतिनिधि और ना ही विधायक, सांसद व मंत्रियो का ध्यान है गरीब जनता सिर्फ इनके लिए वोट बैंक बनकर रह गए है.

समाजसेवी अभय कुमार सीएचसी बुढ़मू को लेकर लगातार उठाते रहते है आवाज : बुढ़मू सीएचसी की लचर व्यवस्था के प्रति व आमजनों की व्यथा देख सामाजसेवी अभय कुमार द्वारा लगातर आवाज उठाया जाता रहा है ताकि आमजनों के इलाज के लिए डॉक्टर उपलब्ध हो सके, कई बार धरना प्रदर्शन भी किया जा चूका है बावजूद मामला जस का तस बना हुआ है. अब देखना है की कबतक यहाँ डॉक्टरो की उपस्थिति लगातार होती है.

Share This Article