भांग में युवा जिला परिषद उम्मीदवार सौरभ सिंह ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
कन्हाचट्टी(विक्रम कुमार सिंह)प्रखंड के कोलैहिया पंचायत अंतर्गत भांग गांव में बीते 12 माह से खराब ट्रांसफार्मर को अपने निजी खर्च से लगाकर लोगों को छठ महापर्व के सुअवसर पर अंधेरे से रौशनी दिया और लोगों के चेहरे पे मुस्कान दिया । युवा जिला परिषद उम्मीदवार सौरभ सिंह ने ट्रांसफॉर्मर को फीता काटकर उदघाटन किया। उनके साथ इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश्वर सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। उद्घाटन के पश्चात ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा की भांग के ग्रामीण बीते 12 माह से अंधेरे में गुजर बसर कर रहे थे। गांव के युवा ढिबरी युग में गुजर-बसर करने को विवश थे । इनकी समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के समस्याओं से रूबरू होकर उन्हें अविलंब दूर करने के लिए प्रयासरत रहे । यह ट्रांसफार्मर हमारे प्रयास से लगाया गया है। पूरे क्षेत्र में नियमित बिजली व शुद्ध पेयजल लोगों को मिले इसके लिए मैं जी जान से कार्य कर करूँगा । इसके पूर्व ग्रामीणों द्वारा युवा जिला परिषद उम्मीदवार को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर , पूर्व जिला परिषद राजेश्वर सिंह , भाजपा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, निर्मल साव, सिकंदर सिंह सचिन चंद्रवंशी ,राहुल कुमार सिंह सहित स्थानीय ग्रामीण शामिल थे।