रिपोर्ट : योगेश कुमार, जामताड़ा..
जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के रुपये के साथ पश्चिम बंगाल में पकड़े जाने के बाद भाजपा ने की ईडी से जांच की मांग, कहा तस्करी और फॉरेन फंडिंग का भी हो सकता है पैसा
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शनिवार की देर शाम नोटों से भरे बैग के साथ जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी सहित दो अन्य कांग्रेसी विधायक के पकड़े जाने के बाद सियासी गर्माहट बढ़ गई है। भाजपा ने इस पूरे मामले को लेकर ईडी से जांच करवाने की मांग की है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र मंडल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिस गाड़ी से विधायक पकड़े गए हैं उसकी जांच हो। वह ठेकेदार नईम अंसारी की गाड़ी है जिसे नियमों को ताक पर रखकर विधायक ने बगैर दस्तावेज के करोड़ों का टेंडर दिलवाने का काम किया था। वीरेंद्र मंडल ने विधायक पर गौ तस्करी, बालू तस्करी, पत्थर तस्करी, कोयला तस्करी, लोहा तस्करी का आरोप लगाते हुए कहा कि हज कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद इनके तार विदेशी संगठनों से जुड़े हैं। जामताड़ा जिला में विधायक शरिया कानून लागू करवाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने जिला के वरीय पदाधिकारियों पर भी आरोप लगाया कि विधायक के काले कारनामों में उनकी संलिप्तता है और अनुमंडल से लेकर जिला स्तर तक के वरीय पदाधिकारियों का मोबाइल डिटेल्स खंगालने की मांग ईडी से की है। साथ ही कांग्रेस के आलाकमान से ऐसे विधायक को तत्काल निलंबित करने की बात कही है वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग किया है कि सरकार बनाना है ईडी को जांच में सहयोग करें और ईडी से जांच करवाने की अनुशंसा करें।