भाजपा पंडरा मंडल के न्यू मधुकम में कार्यकर्ताओं ने आम लोगों के साथ सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात”
Ranchi : रविवार को भारतीय जनता पार्टी पंडरा मंडल के न्यू मधुकम में महानगर भाजपा के मंत्री राहुल चौधरी के कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” मंडल के कार्यकर्ताओं ने आम लोगों के साथ बैठकर सुनी। कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष सुबेश पांडेय ने किया।
कार्यक्रम के उपरांत लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा हर महीने के आखिरी रविवार को आम जनता के साथ मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता से रुबरु होने के कार्यक्रम के सराहना की और आत्मनिर्भर भारत के दिशा में उनके सुझावों पर भी अमल करने की बात कही।
कार्यक्रम में भाजपा नेता भीम प्रभाकर, जितेंद्र वर्मा, राहुल चौधरी, मुकेश सिंह, सुधीर सिंह, राजेश प्रसाद, सुजीत वर्मा, सतीश चौधरी, रामाशंकर तिवारी, रतन सिंह, नवीन ठाकुर, श्रीमती रवि मेहता, अंबालिका कुमारी, राहुल वर्णवाल, विकास सिंह, आशीष जयसवाल सहित कई कार्यकर्ता एवं आम लोग उपस्थित थे।