रिपोर्ट : देवनारायण गंझू।
भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस मनाया गया
खलारी: सीसीएल सीके एस क्षेत्रीय कार्यालय, एन के क्षेत्र मे भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस मनाया गया।क्षेत्रीय सचिव अमर भूषण सिंह बीएमएस का ध्वजा रोहन किया और गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई । रघुवंश नारायण सिंह के द्वारा संगठन का इतिहास बताया.और सेफ्टी बोर्ड सदस्य मनोज रजक ने उज्जवल भविष्य की रुप रेखा के बारे मे विस्तार से बताया।अंत मे अध्यक्ष मनीष कुमार ने भाषण दिया और सभा की समाप्ति की गई। सभी के बीच इस उपलक्ष में मिठाई का वितरण किया गया. इस उपलक्ष में अभिभावक रघुवंश नारायण सिंह, नारायण यादव, सुजीत कुमार, गोविंद, प्रमोद पाठक, राम प्रवेश नायक, राम प्रवेश राम, आजाद लोहरा, सहदेव महतो, चंद्र प्रकाश, रंजीत बराल अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.