मांडर: भारती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन कंदरी मांडर में फ्रेशर डे का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि अतिथि छवि सिन्हा सचिव नितिन पराशर शैक्षणिक सचिव दीपावली पर असर उपस्थित थे। प्राचार्य राकेश कुमार राय के द्वारा प्रशिक्षनार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर खुद का मूल्यांकन करते रहने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कहा की हमेशा लोगों को ऊंचे सपने देखना चाहिए तभी सफलता मिलती है।मिस्टर तथा मिस फ्रेशर के चयन के लिए पेपर कटिंग तथा क्विज प्रतियोगिता भी किया गया।
मिस्टर फ्रेशर विपुल खेस, मिश फ्रेसर अनिमा लकड़ा, सर्व श्रेष्ठ परिधान के लिए पूनम लकड़ा का चयन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को गाना व डांस से भरपूर मनोरंजन कराया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज कुमार गुप्ता, मधु रंजन, सलमा खातून, विनीता चौधरी,विवेक राज जयसवाल, रीमा कुमारी, एस एन सहाय,तुलसी कुमार दास, सुनील कुमार , नवरंजन दास गुप्ता, जयप्रकाश मिश्रा, ईरमा मिंज सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।