भारती ग्रुप ऑफ एजुकेशन में बुधवार को फ्रेसर डे कार्यक्रम आयोजित

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : संजय तिवारी

 

 

मांडर। प्रखंड कन्दरी स्थित भारती ग्रुप ऑफ एजुकेशन में बुधवार को बीएड सत्र 2020-22 के फ्रेसर डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसडब्लू राजकुमार शर्मा महाविद्यालय के सचिव नितिन पराशर तथा शैक्षणिक सचिव दीपाली पराशर उपस्थित छुवे। श्री शर्मा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बीएड को आप अपनी मजबूरी नहीं बनाए बल्कि यह मानें कि हमारा सौभाग्य है कि हम शिक्षण के क्षेत्र में प्रवेश पाकर समाज में परिवर्तन लाने की कोशिश करें। नितिन पराशर ने कहा मैं सभी नए विद्यार्थियों का अपने महाविद्यालय में दिल से स्वागत करता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि हम आपको सर्वोत्तम संभव शिक्षण संसाधन, व्यावहारिक, अनुभव और शिक्षण विधियों से लाइक करने में हरसंभव प्रयास करेंगे। संसार मे अपने जीवन और कैरियर को आकर दे सके। दीपाली पराशर ने कहा कि हम उन्नति छात्रों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र और नगद इनाम देकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उपेंद्र उपाध्याय ने कहा मुझे यकीन है कि आप हम लोगों अगले 2 सालों में शिक्षा में भाव को जीवन के सबसे प्रेरणादायक वर्ष के ग्रुप में हैं। मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे साथही मिस्टर फ्रेसर के रूप में अनुज कुमार सिंह मिस फ्रेसर के रूप में ज्योति कुमारी तथा सर्वोत्तम परिधान के रूप में शशिकांत कुमार का चयन किया गया। मंच संचालन गुलाब लाकड़ा एवं अंजलि के द्वारा किया गया।

- Advertisement -
Share This Article