रिपोर्ट : विपिन नायक
भारत बंद का यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने किया समर्थन
पिपरवार : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय कार्यलय बचरा में एक बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता मुंद्रिका प्रसाद एवं संचालन कामेश्वर राम ने किया।इस बैठक में 27 सितम्बर को भारत के मजदूर किसानो द्वारा हाेने वाले भारत बन्द का समर्थन किया गया।यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भारत बंद का समर्थन किया,साथ ही सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने और पिपरवार क्षेत्र को बंद कराने का निर्णय लिया। बैठक को संबोधित करते हुए मुद्रिका प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लागु किये गये तीन काला कानून मजदूर और किसान विरोधी है।इससे मजदूर किसान त्रस्त हैं।सैकडों किसान क़ुरबानी दे चुके हैं,उसके बाद भी भारत सरकार अड़ियल रवैया जारी है।किसान 10 माह से लगातार आंदोलन कर रहें हैं और कोल इंडिया में 44 श्रम कानून को 4 लेबर कोड बिल में भारत सरकार पारित कर चुकी है।यह कानून भी पूँजी पतियों के पक्ष में बना है।बैठक में मुन्द्रिका प्रसाद, कामेश्वर राम,बाबूलाल राम, मोहम्मद कयूम,विमल महतो, टिकेश्वर ठाकुर,जनार्दन गिरी, बंसन्त कुमार,मोहम्मद असदुल्ला,मोहम्मद मुमताज, कौशल प्रसाद,सुनील कुमार, निरंजन प्रजापति,ईश्वरदेयाल मेहता,धनेश्वर महतो,विकाश यादव,रतन गंझू,जट्टू टाना भगत,ललेंद्र कुमार,अजय कुमार,बाबूलाल,रामजीत राम,फुलेंद्र कुमार,देवेंद्र मलिक,अरुण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।