भारत सरकार के पावर सेक्रेटरी ने किया सीसीएल का दौरा

Frontline News Desk
1 Min Read

भारत सरकार के पावर सेक्रेटरी ने किया सीसीएल का दौरा

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

रांची।भारत सरकार के पावर सेक्रेटरी आलोक कुमार ने किया सीसीएल का दौरा । अलोक कुमार, सचिव (विद्युत) ने आज सीएमडी पी एम प्रसाद सहित सीसीएल के आम्रपाली परियोजना व शिवपुर रेलवे साईडिंग का दौरा किया। साथ ही अपने दौरे के दौरान उन्होंने भुरकुण्‍डा गुड्स साईडिंग, बरका सयाल क्षेत्र व बचरा साइडिंग, पिपरवार क्षेत्र स्थित सैम्‍पलिंग रूम का भी निरीक्षण किया।इस दौरान सीएमडी श्री प्रसाद ने पावर प्‍लांटों को कोयला आपूर्ति, कोयला उत्पादन सहित अन्‍य गतिविधियों के बारे में श्री कुमार को जानकारी दी। श्री कुमार ने सीसीएल द्वारा वर्तमान परिस्थिति से निपटने हेतु किये जा रहे प्रयासों की सरहाना की ।इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन), वी के श्रीवास्तव, निदेशक तकीनीकी (योजना/परियोजना), भोला सिंह, क्षेत्रिय महाप्रबंधक सहित अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share This Article