भारी बारिश से घर ढहा, परेशानी में झुमैन देवी,सरकार से मदद की आस।
चामा : चामा में भारी बारिश से रात को घर गिर गया।घटना के समय घर सोए थे लोग।सोते समय में घर गिर गया जिससे बाल बाल बच गए।झुमैन देवी ने बताया कि खाना खाकर सोने जा रहे थे कि अचानक घर गिर गया अभी रहने में काफी दिकत हो रहा है।सरकार से मदद का गुहार लगाई है