Ranchi : रांची का मोराबादी मैदान इन दिनों बेरोजगारों का आशियाना बना हुआ है। यहाँ जैप, होमगार्ड, जेटेट और पंचायत सचिव के सैकड़ों अभ्यर्थी रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है। बुधवार को पंचायत सचिव के अभ्यर्थियों ने सरकार तक अपनी आवाज पहुंचने और सरकार को जगाने के लिए लिया अनोखा प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने मोराबादी से गुजरने वाले सभी गाड़ियों की सफाई की। कार हो या बाइक ये अभ्यर्थी सभी वाहन को रुकवाते और उसकी सफाई करते। सफाई होने के बाद कार चला रहा व्यक्ति इन अभ्यर्थियों को कुछ रुपये भी दे देता, अभ्यर्थियों में बताया कि पंचायत सचिव सह लिपिक के पद पर बहाली की प्रक्रिया चार साल से लंबित है। सभी स्टेज पार कर चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति की प्रक्रिया में लाकर लटका दिया गया है। धीरे धीरे माली हालत भी बिगड़ती जा रही है। अब तो भीख मांग कर या गाड़ी साफ कर गुजारा करना पड़ेगा।अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार युवाओ के भविष्य के साथ खेल रही है। आज झारखंड के युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा लेकिन सरकार को चुनाव की फिक्र है।