भीषण गर्मी का प्रकोप जारी,गर्मी से सैकड़ो चमगादडो की मौत
बुढ़मू : क्षेत्र मे भीषण गर्मी का प्रकोप से जहाँ लोगो को घर से निकलना मुहाल हो गया है वहीं पक्षीयों का भी जीना मुहाल हो रखा है, पक्षी अपनी जान देकर गर्मी का मार झेल रहे है, वर्षो से थाना आसपास के ऊँचे ऊँचे पेड़ो पर रह रहे चमगादडो को भी इस भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सैकड़ो चमगादड़ो की मौत इस भीषण गर्मी से हो चुकी है,यहाँ गर्मी से पक्षीयों के मरने का मामला पहली बार हुआ है. मरने का आलम यह है की रोड से लेकर पेड़ो पर पड़े है मरने वाले चमगादड़ो की बॉडी, जिससे अब दुर्गन्ध भी आने लगी है. अगर दो चार दिनों मे वर्षा नहीं हुई तो मौत का यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है या फिर हो सकता है यह विलुप्त ना हो जाय. फिलहाल चमगादडो के मरने का सिलसिला जारी है.जिससे क्षेत्र मे चर्चा का विषय भी काफ़ी गर्म है.