मंगलवार को बालूमाथ के किसानों से PM करेंगे संवाद

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : परमेश पांडेय,बालूमाथ

 

 

बालूमाथ /लातेहार :  31 मई 2022 को कृषि विज्ञान केंद्र बालूमाथ में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया जारहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के साथ सीधा संवाद का प्रसारण किया जाएगा। सम्मेलन में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित योजनाओं के बारे में जानकारियां दी जाएगी। यह कार्यक्रम देश के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों में तथा कृषि अनुसंधान केंद्रों में आयोजित किया जारहा है ।कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21हजार करोड से अधिक की 11वीं किस्त का हस्तांतरण किया जाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान एवं वरीय वैज्ञानिक डॉ सुनीता कांडयांग ने बतलाया कि बालूमाथ कृषि विज्ञान केंद्र में 500 से भी ज्यादा किसानों की भागीदारी होने की संभावना है। लातेहार बालूमाथ चंदवा भाग लेंगे।

- Advertisement -
Share This Article