रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
मगध आम्रपाली की समस्याओं से सीएमडी को कराया अवगत
ख़लारी।इंटक के मगध आम्रपाली एरिया सचिव जेया आलम ने सीसीएल सीएमडी को मगध आम्रपाली की मजदूरों की समस्या से अवगत कराया है।आरसीएमएस रीजनल कमेटी के संगठन मंत्री मगध अम्रपाली के क्षेत्रीय सचिव जेया आलम ने बताया कि मंगलवार को सीसीएल सीएमडी से मुलाकात कर उन्हें मगध अम्रपाली की जन समस्याओं से अवगत कराया गया ।जेया आलम ने कहा कि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर दुबे जी के साथ सीएमडी एव मगध अम्रपाली आरसीएमएस की बैठक हुई जिसमें आरसीएमएस के सचिव एवं मगध परियोजना के अध्यक्ष शंकर तूरी ने बताया कि यहां के कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं से दूर रखा गया है उन्हें जल्द सीसीएल द्वारा निर्धारित सुविधाओं को दिया जाए
मगध आम्रपाली के सीसीएल कर्मियों को रहने के लिए क्वार्टर दिया जाए,समय पर प्रमोशन दिया जाए,वेलफेयर बढ़ाया जाए
डॉक्टरों की पोस्टिंग किया जाए,
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सीएमपीएफ के अकाउंट को अपडेट किया जाए और अकाउंट खोला जाय, वही एनके पिपरवार के जितने भी क्वार्टर खाली पड़े हुए हैं वह अमरपाली के कर्मचारियों को देने की प्राथमिकता दिया जाए,मगध परियोजना के अध्यक्ष शंकर तुरी ने सीएमडी को अवगत कराया कि यहां पर काम कर रहे कर्मियों को 12 घंटा की दैनिक ड्यूटी करनी पड़ रही है जिसमें 4 घंटा उन्हें आने जाने में ही सिर्फ लगता है वही आरसीएमएस ने यह भी अवगत कराया कि मगध अम्रपाली को ऊंचे स्तर तक पहुंचाने के लिए यहां के कांटा बाबू और माइनिंग सरदार माइनिंग स्टाफ का बहुत बड़ा हाथ है वह नहीं भूलना चाहिए और उन सब को प्राथमिकता देते हुए उन्हें जल्द ही क्वार्टर और सीसीएल द्वारा तीन दिए जाने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराना चाहिए लेकिन 7 वर्ष हो जाने के पश्चात भी यहां के प्रबंधक इस पर विचार नहीं कर रही है कंपनी को फायदा हो रहा है लेकिन जितना फायदा यहां के कर्मियों को होनी चाहिए वह नहीं हो पा रहा है।