मगध परियोजना में सीटू कमिटी का गठन
खलारी। मगध परियोजना के देवलगड्डा विद्यालय के प्रांगण में मगध परियोजना में कार्यरत मजदूरों की एक आम सभा हुई । आम सभा की अध्यक्षता रामा कान्त मिश्रा ने किया।प्रवेक्षक के रूप में एन सी ओ ई ए सीटू के केंद्रीय कमिटी सदस्य सह एन के एरिया के क्षेत्रीय सचिव शैलेश कुमार,एवं डकरा शाखा सचिव राम प्रवेश राम उपस्थित थे ।मगध परियोजना के कामगारों के विभिन्न समस्याओं एवं प्रबंधन के मनमानी को देखते हुए उक्त आम सभा में सर्वसम्मति से एन सी ओ ई ए सीटू यूनियन के एक नयी कमिटी का गठन किया गया । जो इस प्रकार है।अध्यक्ष गणेश उपाध्यक्ष आंनद मोहन सोरेन, बिरजू उरांव,कॉम बबलू कुमार,सचिव , रमाकांत मिश्रा, सह सचिव कॉम गोपाल यादव,कॉम दीपक रूंडा ,कोषाध्यक्ष , दीपक रविदास, सह कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र टाना भगत , सुनील टुडू,संगठन सचिव मोहन गंझू, सुदामा करमाली को बनाया गया है।इसके अलावा 19 कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का चयन हुआ।जो इस प्रकार है,मनीष बरवा,राजेश महतो,राजेश नायक,जग्गू कुमार राम, दसमत मण्डी,राजकुमार दास,झरी राम,धनंजय कुमार,राजकिशोर,तूफान ओरांव,शंकर रजक, निकलेश यु के,जगदीश गंझू,कालूराम मांझी,तुलसी गंझू,,सूरज तिवारी,पवन महतो,अयूब अंसारी,मो रकीब को कार्यकारिणी समिति का सदस्य निर्वाचित किया गया।इस अवसर पर मगध परियोजना के दर्जनों कामगार उपस्थित थे।