मजदूरों का आर्थिक नुकसान बरदाश्त नहीं करेगा इंटक
ख़लारी। आरसीएमएस की एक आवश्यक बैठक डकरा वीआईपी सभागार में बी.एन.पांडे की अध्यक्षता में हुई जिसमें बी एन पांडेय ने कहा कि मजदूरों का हर नुकसान बरदाश्त किया जा सकता है लेकिन आर्थिक नुकसान किसी भी किमत पर बरदाश्त नहीं किया जाएगा बर्तमान मे एन.के.प्रबंधन के द्वारा चार दिन फिजिकल शाररिक उपस्थिति होने पर संडे डियुटी देना और सिक छुट्टी के दौरान पडने वाला रविवारीय भुगतान बंद है जिसे सैप का हवाला देकर प्रबंधन के द्वारा दिग्भ्रमित किया जा रहा है इसके बाद संडे डियुटी के बदले पूर्व में रेस्ट छुट्टी आठ दिन जमा करने प्रवधान था जिसें समाप्त कर दिया गया है इसके बाद एन.के.क्षेत्र में कार्य कर रहे असंगठित मजदूरों का बोनस भुगतान दिपावली पूजा से पहले किया जाय वहीं बैठक के दौरान अब्दुल्लाह अंसारी ने कहा कि प्रबंधन कोयला मजदूरों के साथ मनमानी करना बंद करें मजदूरों कि मिलने वाली सुविधाओं से अगर छेडछाड बंद नहीं होती हैं तो आर.सी.एम.एस उग्र आंदोलन करेगी जिसमें पुरे क्षेत्र का औधोगिक माहोल अशांत हो जाएगा बीस नवम्बर तक अगर प्रबंधन सभी मांगों पर बिचार नहीं करती हैं तो 21नवम्बर से सभी परियोजनाओं में गेट मिटिंग तथा 25 नवम्बर को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष घेराव किया जाएगा इसके बाद खदान तथा कोयला डिसपेंच बंद किया जाएगा जिसकी सारी जबादेही प्रबंधन की होगी.
इस बैठक में बी.एन.पांडे, अब्दुल्लाह अंसारी,पजू महतो, मुमताज अहमद, सुनील कुमार सिंह, सोनू पांडे, प्याहरी भगत, यशवंत पांडेय, कमल मुंडा, अतुकुल्हा अंसारी, कुलदीप कुमार, बालमिकी दुबे, कुलेश्वर महतो,बालमुकुंद पांडेय प्रदीप पांडे, मो.ईशा,योगेंद्र प्रसाद,अशोक सिंह, मुमताज अंसारी, जसिम अंसारी, कृष्णा सिंह,अमजद खान शेख सैयद,आदि मौजूद थे