मजदूर नेता अब्दुल्ला ने मृतक के परिवार को दिया मदद
खलारी : मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी द्वारा प्रखंड के राय निवासी मृतक गुड़ु राम के परिवारवालों को सहायता किया है। गुड़ु राम काफी गरीव परिवार से थे। बीते दो दिन पहले बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी। जानकारी मिलने पर मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा तत्काल राहत के रूप में खाद्य सामग्री दिया व आर्थिक मदद की। इस मौके पर सोनू पांडेय, रामअवतार राम,राजू कुमार, चंदन महतो, सुनील राम, सूर्या कुमार, दिलेश्वर राम उपस्थित थे।