मनोज यादव को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली,मौत
ग्रामीणों में आक्रोश, उग्रवादियों का हाथ होने की आशंका
बहुत जल्द मामले का होगा खुलासा : थाना प्रभारी
बुढ़मू : थाना क्षेत्र के मुरुपिरी पंचायत अंतर्गत सहेदा गांव निवाशी मनोज यादव (35वर्ष)की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है,घटना सोमवार सुबह 9 बजे की हैं।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मोटरसाइकिल में सवार होकर दो अपराधी आये और हवाई फायरिंग करने लगे,हवाई फायरिंग को देखते हुए सभी जान बचा कर भागने लगे इसी बीच मनोज यादव के पैर में पहली गोली मारी गयी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा,जिसके बाद अपराधियों ने सामने से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।जिससे घटना स्थल पर ही मनोज की मौत हो गयी।वहीं परिजनों से इसे उग्रवादी घटना बतलाया है।उन्होंने कहा कि टीपीसी उग्रवादी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।दूसरी ओर गोलियां की तड़तड़ाहट के बाद गांव में सन्नटा पसर गया है,वहीं पत्नी व बच्चो का रो रो कर बुरा हाल है।सूचना पर पहुँची बुढ़मू पुलिस मामले की कर रही है जाँच में जुट गई है।थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा।किसी भी हाल के अपराधियों को नही बक्सा जाएगा।
मृतक मनोज यादव सहित अन्य खरीद रहें थे मटन :
कनाडी नदी के किनारे खस्सी मटन काटा गया था जिसमे मनोज सहित अन्य लोगो द्वारा खरीदारी की जानी थी। इसी बीच अपराधियों ने मौके पर पहुँच घटना को अंजाम दिया है।
सफेद गमछा में मुँह ढक कर आए थे हत्यारे : ग्रामीणों की माने तो हत्यारे मुहँ में सफेद कपड़ा ढक कर आये थे,और बाइक को कुछ दूर पहले खड़ा कर मौके पर पहुँच हवाई फायरिंग कर दी,जिससे मटन ख़रीददारी के लिए पहुँचे लोगो मे अफरा तफरी मच गई।मौके से लोग इधर उधर भागने लगे,इसी बीच भागने के क्रम में मनोज यादव के पैर में गोली मारी,जिससे वह जमीन पर गिर गया,जिसके बाद सामने पहुँच अंधाधुंध उसके ऊपर फायरिंग कर दी।गोली सर पर लगने से मौके पर ही मौत हो गयी।घटना को अंजाम दे अपराधी बड़े आराम से चलते बने।ज्ञात हो कि दिन दहाड़े इस हत्याकांड से लोगो मे गुस्सा व आक्रोश भरा हुवा है।बीच गांव में हत्या होने से ग्रामीण सहमे हुए है।हालांकि घटना के पीछे उग्रवादियों या अपराधियों का हाथ है ये पूरी तरह से संदिग्ध बना हुवा है घटने को लेकर अभी तक किसी भी अपराधी या उग्रवादी संगठन ने जिम्मेदारी नही ली हैं, परिजनों के दिये बयान के अनुसार मनोज को कुछ लोगो से जान का डर था इसका खुलासा उसकी पत्नी व मां ने की है।पूर्व की आशंकाओं को देखा जाए तो उसी मामले को लेकर मनोज घर – गाँव छोड़ पिछले 7 – 8 महीनों से ठाकुर गांव में शरण लिए हुए था।हत्या के पीछे क्या कारण है किस वजह से उसकी हत्या हुए है इन बातों का खुलासा करने के लिए पुलिस हर बिंदुओं पर छान बिन कर रहीं हैं।थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा ने कहा कि बहुत जल्द हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा।बहरहाल मामला चाहे जो भी हो ऐसी आपराधिक घटनाओं पर प्रतिबंध लगाना पुलिस के लिए अब बड़ी चुनौती बन गई है।पर्व के दिनों में भी बेखौफ अपराधियों का खूनी खेल आज समझ से परे है।एक तरह से आज देखा जाए तो बुढ़मू थाना क्षेत्र पूरी तरह पुलिसिया कंट्रोल से बाहर निकलते जा रहा है।आए दिन लगातार हो रही घटनाओं से जहां एक और अपराधियों ओर असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता नजर आ रहा है।वहीं दूसरी ओर अपनी जान माल की सुरक्षा के प्रति गंभीर आमजनता आज बेबस नजर आ रहें है।