रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
मयूरी महिला समिति ने असहाय लोगों के बीच बांटा खाद्य सामग्री
बीस असहाय लोगो के बीच खाद्य सामग्री एव दवा वितरण
खलारी : सीसीएल अर्पिता महिला मंडल के मार्गदर्शन में खलारी एनके एरिया डकरा की मयूरी महिला समिति के द्वारा सामाजिक और कल्याणकारी कार्य के तहत मोहननगर दुर्गा मंडप में बीस गरीब एव असहाय महिलाओं के बीच अनाज पैकेट खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। खाद्य सामग्री का वितरण एनके एरिया महाप्रबंधक की पत्नी एव मयूरी महिला समिति की अध्यक्ष इंदु कुमारी एव अन्य सदस्यों के द्वारा किया गया।इसके अलावा निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मयूरी महिला समिति की अध्यक्ष इंदु कुमारी ने कहा कि कंपनी कोयला उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक दायित्व को भी निभाते आ रहा है। इस कड़ी में सीसीएल की महिला समिति भी बढ़ चढ़कर भाग लेती है ।समाज में रहने वाली निर्धन और असहाय महिलाओं को कुछ लाभ मिल पाए इसके लिए मयूरी महिला समिति के द्वारा इनके बीच खाद्य सामग्री और स्वास्थ्य वर्धक दवाओं का वितरण किया गया है ।इस अवसर पर मयूरी महिला मंडल की श्रीमती मिट्ठू बंदोपाध्याय श्रीमती रेखा मेहता श्रीमती सीमा ठाकुर श्रीमती राजेश्वरी साहू भी मौजूद थी . इसके अलावा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्मिक अधिकारी दिवाकर साहू, चूरी मध्य पंचायत के मुखिया मानसी देवी, पूर्व प्रमुख रेणु देवी ,समाजसेवी कृष्णा चौहान, अशरफी राम, रामबली चौहान समेत कई लोग मौजूद थे.