मलिंगा हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा चार लोग गिरफ्तार, छोटे भाई ने रची थी हत्या की साजिश

Frontline News Desk
2 Min Read

मलिंगा हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा

चार लोग गिरफ्तार, छोटे भाई ने रची थी हत्या की साजिश

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

पिपरवार। पिपरवार थाना क्षेत्र के जराटोंगरी गांव में हुई हत्याकांड मामले का पिपरवार पुलिस ने खुलासा कर दिया है।बताया गया कि पिता के मौत के बाद सीसीएल में उनके बदले मिलने वाली नौकरी विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस की स्पेशल टीम ने छापामारी करते हुए इस हत्याकांड में शामिल मृतक के छोटे भाई बासुदेव गंझू, उसके साले प्रकाश कुमार गंझू, मुकेश कुमार गंझू और एक नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड ने इस्तेमाल की गई बांस के डंडे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि यह हत्या पिता के मौत के बाद सीसीएल में मिलने वाली नौकरी के विवाद को लेकर पूरे पलानिंग के साथ की गई है। जिसमें से 3 लोगों को जेल भेज दिया गया और एक नाबालिक को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस छापामारी दल में पिपरवार सर्किल इंस्ट्रक्टर मनोहर करमाली, पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, सब इंस्पेक्टर कमलेश तिर्की, सब इंस्पेक्टर कन्हैया कुमार यादव सब इंस्पेक्टर अरुण टोप्पो सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र नारायण सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे

Share This Article