बेरमो में महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे
बेरमो : बेरमो विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे कांग्रेस प्रत्याशी जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के पक्ष में वोट करने मांगने पार्टी के कई नेता मंगलवार को बेरमो पहुंचे. सभी नेताओं ने प्रत्याशी अनूप सिंह के पक्ष में जम कर प्रचार प्रसार किया. खेल विभाग के प्रदेश महासचिव नीरज भोक्ता नीरज भोक्ता ने कहा बेरमो क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए महागठबंधन प्रत्याशी का जितना जरूरी है. भाजपा हमेशा लोगो को छलने का काम करती रही है.
पिछले पांच साल भाजपा के शासनकल में झारखंड में विकास के बजाय केवल लूट हुई है. लेकिन वर्तमान में झारखंड में महागठबंधन की सरकार है जिसमें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में लगातार बेहतर काम हो रहे है. सरकार राज्य की जनता के उम्मीदों पर खरा उतर रही है. नीरज भोक्ता ने बेरमो विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बेरमो की जनता से महागठबंधन प्रत्याशी अनूप सिंह को भारी से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. प्रचार प्रसार में प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षक जगदीश साहू, सलीम खान, झामुमो और कांग्रेस कार्यकर्ता कारू मिश्रा, विरंची मिश्रा, दुर्गा महतो, धन्नु हांसदा, वनवीर मिश्रा, जयलाल महतो, मंगल हांसदा, धनजंय सोरेन, अखिलेश मिश्रा, सुकर मिश्रा समेत सैकडों सदस्य शामिल हुए.