महानगर भाजपा ने भिठ्ठा बस्ती में अल्पसंख्यकों के साथ किया जनसंवाद, गिनाई मोदी सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हित में किये गए विकास कार्यों की उपलब्धियाँ।
Ranchi : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में गरीबों को जनवितरण प्रणाली में राशन, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलिंडर एवं पूर्व की रघुवर दास की सरकार में फ्री गैस रिफीलिंग, सभी जरुरतमंदों को शौचालय, रघुवर दास सरकार में ऐतिहासिक हज हाउस, सुकन्या समृद्धि योजना में बेटियों की संपन्नता के अधिकार फिर भी मतदान में अल्पसंख्यक भारतीय जनता पार्टी से दूर रहे। उपरोक्त बातें भिठ्ठा बस्ती में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ संवाद में महानगर भाजपा अध्यक्ष के के गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि काँग्रेस अपने लंबे शासन काल में अल्पसंख्यकों को सिर्फ ठगने का काम करती रही और अपना वोट बैंक बनाये रखी। के के गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं करती और सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर में बड़ा सुधार आया है जिसे अल्पसंख्यक भाई-बहनों को समझने की आवश्यकता है।
अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं वरीष्ठ भाजपा नेता कमाल खान ने कहा कि रघुवर दास की सरकार में राज्य में बड़ी संख्या में कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई, बड़ी राशि की लागत से राजधानी में बना सुविधायुक्त हज हाऊस भारतीय जनता पार्टी की हर जाति धर्म के लोगों के प्रति सही सोंच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक पार्टी है जो सबका साथ और सबका विकास का काम करती है और हम अल्पसंख्यकों को भी पार्टी के विश्वास पर खड़ा उतरना होगा।
कार्यक्रम में प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री आलमगीर आलम, महानगर भाजपा के मीडिया प्रभारी मुकेश सिंह, गोंदा मंडल अध्यक्ष रामलगन राम ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन मो सरफराज एवं धन्यवाद ज्ञापन मो फिरोज ने किया।कार्यक्रम में मोहसिन खान,जावेद अंसारी, हबिबुल्लाह, मोहम्मद आबिद, मो. रेहान, नौशाद आलम, साबिर अली, साबिर अली, मो अख्तर, मो मुसतफा अंसारी, सलमा खातून, फरजाना खातून, चांदनी परवीन, यासमीना खातून, सजा खातून, राजेश प्रसाद, भोला नायक, संतोष कुमार, मो तौफीक सहित सैकड़ों की संख्या में बस्ती के स्थानीय निवासी उपस्थित थे।