झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा 75वां अमृत महोत्सह का आयोजन
विधायक, जिला परिषद उपाध्यक्ष हुए शामिल
JSLPS से 20000 महिलाएं जुड़कर अपने चूल्हा, चौकट और घूँघट से बाहर निकलकर स्वालम्बी एवं सशक्त बन रही : जिप उपाध्यक्ष
बुढ़मू : प्रखंड परिसर में झारखण्ड सरकार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा 75वां अमृत महोत्सह का आयोजन किया गया,महोत्सव से पूर्व आयोजन में चैंनगड़ा CMTC भवन का उद्घाटन कांके विधायक समरी लाल, एवं जिप उपाध्यक्ष रांची पार्वती देवी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा की हम नारी सक्ति को सलाम करते है आज महिलाएं सशक्त हो रही है। यदि महिलाएं सशक्त हो जाएंगी तो हमारा देश सशक्त हो जाएगा,विधायक ने कहा कि CMTC के महिलाओ के लिये बी. डी. ओ. से मिलकर किचेन का ब्यवथा करेंगे और अपने विधायक मद से एक चापानल का व्यवस्था करूँगा । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पार्वती देवी ने कहा की जब मैंने शुरू में संजीवनी के माध्यम से बुढ़मू प्रखंड में 40 सी. आर. पी. महिलाओ के द्वारा इस योजना की शुरुवात करवाई और 6000 महिलाएं को स्वंय सहायता समूह से जोड़कर छोटी -छोटी बचत करके स्वालम्बी एवं सशक्त बन रही है। आज समूह की दीदीओ के पास लाखो रुपये की बचत है और एक दूसरे को ऋण के रूप में देती है साथ ही महिला समूह की दीदीओ का बैंक हर दिन 24 घंटे खुला रहता है जब किसी को ऋण की जरुरत होती है लेकर अपना जरुरी काम कर लेते है अब महिलाएं जे. एस. एल. पी. एस. के माध्यम से बुढ़मू में 20000 महिलाएं जुड़कर अपने चूल्हा, चौकट और घूँघट से बाहर निकलकर स्वालम्बी एवं सशक्त बन रही।कार्यक्रम में दीदी बाड़ी दीदीओ को दीदी किट एवं चैंनगड़ा आजीविका महिला संकुल संगठन बुढ़मू (CIF राशि ) को 4600000 (छियालीस लाख ) रुपये का सैंपल चेक देकर सम्मानित किया गया।मौके पर सांसद जे. एस. एल. पी. एस. के स्टेट टीम से SPM श्रीमंत कुमार पात्रा, जिमा से DM शालिनी पल्ल्वी, अंचलाधिकारी बुढ़मू शंकर विधार्थी, थाना प्रभारी मानव मयंक, चैंनगड़ा मुखिया सत्यनारायण मुंडा, आदि उपस्थित थे।