मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने विभिन्न योजनाओं का प्रखंड क्षेत्र में किया शिलान्यास

Vijay Kumar Mishra
2 Min Read

मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने विभिन्न योजनाओं का प्रखंड क्षेत्र में किया शिलान्यास।

चान्हो प्रखंड क्षेत्र में कई योजनाओं का क्या किया बौछार

 

 

- Advertisement -

 

चान्हो : प्रखंड के विभिन्न गांव में गुरुवार को मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के द्वारा कई योजनाओं को का शिलान्यास कर ग्रामीणों को दिया तोहफा इस दौरान विधायक के द्वारा चोरया मोड़ में शहीद अभिषेख के समीप तोरण द्वार चोरया बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा का सौंदर्य करण शहीद अभिषेक साहू के प्रतिमा के समीप शौचालय का निर्माण का शिलान्यास चौरिया में झगड़ा स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास। किया इस दौरान पूर्व मंत्री व कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

 

इस दौरान पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि पूर्व में हमारे द्वारा कई योजनाओं को पूरा करने की कोशिश की गई थी मगर किसी साजिश के तहत मेरी विधायकी चली गई उसी को आज मेरी बेटी विधायक बनने के बाद पूरा कर रही है इन योजनाओं से ग्रामीणों को कई सुविधाएं मिलेंगे
इस मौके पे कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक विधायक प्रतिनिधि इरशाद खान कोंग्रेस नेता कुमार रौशन अब्दुल्लाह अंसारी दिलीप सिंह शशि कुमार साहू चरवा उरांव मन्ना उरांव नारू उरांव तपेश्वर गोप बसंत राम आबिद खान मुखिया रेखा सांगा बबलू गुप्ता अनिल कुमार साहू नारू भगत अनिल साहू दिनेश राम इम्तियाज आलम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -
Share This Article