मायापुर पँचायत में कम्बल का वितरण
मैकलुस्कीगंज।मायापुर पँचायत में मुखिया पुष्पा खलखो ने कम्बल का वितरण किया।मुखिया ने पँचायत भवन में जरूरतमंद एव असहाय लोगो के बीच 150 कम्बल वितरण किया।मुखिया ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए कम्बल का वितरण किया गया है।इस मौके पर बसंत पंकज,शिवदयाल गंझू,सुधु मुंडा, प्रभु उराँव सहित कई गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।